July/15/2024 by pradeep
Bigg Boss
बिग बॉस ओटीटी के वीकेंड वॉर में होस्ट कर रहे अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास ली। इस वीकेंड वॉर को मशहूर अभिनेता रवि किशन ने शिरकत की थी जिन्होंने शो में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही वीकेंड के वार में विशाल पांडे के माता-पिता भी पहुंचे थे जिन्होंने अरमान मलिक को जमकर लताड़ा। साथ ही इस हफ्ते एक बड़ा इविक्शन भी देखने को मिला है जिसके बाद कुछ दर्शक थोड़े निराश है। दरअसल वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित घर से बाहर हो गई है और शो से बाहर होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी और इसी बीच उन्होंने एक कंटेस्टेंट पर जमकर भड़ास निकाली।
इसलिए घर से बाहर हुई चंद्रिका
दरअसल, कम वोट्स की वजह से अनिल कपूर ने दिल्ली की वडा पाव गर्ल यानी कि चंद्रक दीक्षित को घर से बेघर कर दिया है। घर से बाहर आने के बाद चंद्रिका दीक्षित फूट-फूट कर रोने लगी और उनकी आंखों से आंसू ही नहीं रुक रहे थे। वहीं घरवालें भी चंद्रिका के बाहर होने पर काफी दुखे थे। घर से बाहर आने के बाद चंद्रिका ने सना मकबूल के बारे में काफी कुछ कहा।
चंद्रिका ने कहा कि, “सना मकबूल आपसे मैं कुछ बातें करना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने मुझसे वो रात छीन ली। वो कहते हैं न, अगर दिल में कोई बात हो तो तुरंत जुबान पर लानी चाहिए क्योंकि आगे पता नहीं वक्त हो न हो, वो इंसान हो न हो। तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त बनी। तुम शायद मेरा साथ इसलिए नहीं दे पाई क्योंकि मैं सच बोल रही थी। आज पूरा घर मुझसे मिलने आया था बस तुम वहां साइड में खड़ी रही…।”