July/9/2024 by pradeep
Samsung का शानदार स्मार्टफोन खरीदें खास ऑफर के साथ मिलेगा DSLR जैसा कैमरा और कमाल के फीचर्स
Samsung Galaxy M04 – सैमसंग कई वर्षों से स्मार्टफोन बनाने में आगे है और आजकल तो यह कंपनी कई तगड़े फोन बना रही है। साल 2022 में दिसम्बर में इन्होंने Samsung Galaxy M04 फोन लोगों के लिए लॉन्च किया था।
अगर आपके पास कम पैसे है, तो इस फोन पर 35% से ज्यादा का भारी छूट ऑफर चल रहा है, इसकी मदद से आप इसे थोड़े पैसों में खरीद सकते हैं।
4 जीबी रैम, अधिक चलने वाली बैटरी, अच्छी डिस्प्ले स्क्रीन और दो कैमरों वाला यह फोन कम पैसों में खरीदा जा रहा है। इसकी कीमत, छूट आदि की चर्चा भी हम आगे करेंगे।
Samsung Galaxy M04 Features And Specifications
सैमसंग इस फोन में 6.5 इंच साइज की, 720 × 1600 पिक्सल्स की PLS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देता है। यह स्क्रीन 270 ppi पिक्सल डेंसिटी की दी जाती है, जो प्राइस के हिसाब से ठीक है।
MediaTek MT6765 Helio P35 का Octa Core प्रोसेसर दिया है, वो भी एंड्रॉयड 12 के ओएस के साथ। 13 मेगा पिक्सल और 2 मेगा पिक्सल के दो कैमरे आते है और 1 सेल्फी कैमरा मिलता है।
15W के चार्जर के संग 5000mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी मिलती है, यह फोन 3 रंगों के साथ मौजूद है।
Samsung Galaxy M04 Features के अकॉर्डिंग रैम 4 जीबी प्रदान की है, लेकिन फोन स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी की आती है। इसमें Accelerometer और Proximity सेंसर देखने को मिल जाता है।
Samsung Galaxy M04 Price And Offers Details
पहले ही बता दें कि इस फोन पर ज्यादा डिस्काउंट दिया गया है। अमेजन पर इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 11,999 रुपए है, पर 46% की बिग छूट के साथ 6,528 रुपए में आ जाएगा। 128 जीबी वाला फोन 12,499 रुपए की जगह 7,528 रुपए में मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy M04 की प्राइस 11,999 रुपए है, परन्तु 39% की बड़ी छूट ऑफर के साथ 7,238 रुपए में इसे कोई भी खरीद सकता है| Samsung का शानदार स्मार्टफोन खरीदें खास ऑफर के साथ मिलेगा DSLR जैसा कैमरा और कमाल के फीचर्स