सस्ता दाम में 50 MP का कैमरा व 5000 mAh बैटरी से लैश, यही मौके पर मारो Samsung Galaxy A15 5g को तुरंत बुक , कीमत मात्र इतना

WhatsApp Group Join Now

2/7/2024 by Pradeep Yadav

Samsung Galaxy A15: आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy A15 फ़ोन के बारे में बताने जा रहें हैं, असल में यह फ़ोन इस समय इंटरनेट पर बहुत तेज़ सेअर्चेस में है। तो यदि यदि आप इस वर्ष 2024 के कुछ आगामी महीनों में स्मार्टफोन लेने का सोच – विचार कर रहें हैं तो यह पोस्ट बहुत मददगार साबित हो सकता है, इसमें आपको 50 MP + 5 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा, Octa core प्रोसेसर तथा 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy A15 5g Performance

फ़ोन को बेस्ट तरीके से परफॉर्म करने के लिए कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी A 15 फ़ोन में Octa core प्रोसेसर तथा Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट देखने को मिल जाता है जो की मोबाइल को सही तरीके से परफॉर्म करने में काफी उपयोगी होता है।

सैमसंग गैलेक्सी A 15 5g Camera

दोस्तों इस फ़ोन के कमर के बारे में बात करें तो इसमें आपको रियर में तीन कैमरा देखने को मिल जाता है, 50 MP + 5 MP + 2 MP तथा फ्रंट में 13 MP का विकल्प में आता है। इस कैमरा के मदद से हम पिक्चर, डॉक्यूमेंट व Video के ले सकतें है।

Samsung Galaxy A15 5g Storage

आज के आधुनिक समय को देखते हुए कंपनी सैमसंग ने इस फ़ोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 128 GB प्रदान किया गया है जो की पिक्चर रखने हेतु, डॉक्यूमेंट व अन्य जरुरी के चीज़ों को रखने हेतु काम आता है और वहीं दूसरी तरफ 8 GB RAM प्रदान किया गया है जो की मोबाइल एप्प्स को चलने हेतु बहुत पर्याप्त है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Leave a Comment