July/8/2024 by pradeep
पहली बार भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर का माइलेज के साथ
Sokudo Select Scooter : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहली बार भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर का माइलेज के साथ आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Sokudo Select Scooter के बारे में जानकारी देंगे, वैसे तो भारतीय मार्केट में Sokudo Select Scooter की ऑन रोड कीमत 94,766 हजार रुपए है. मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आइये जाने कैसे
Sokudo Select Scooter का फीचर्स
सबसे पहले Sokudo Select स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बात कर लिया इसमें भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह फीचर्स दिए गए हैं,इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल ट्रिप मीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,पुश बटन स्टार्ट,आईपी 67 रेटिंग वाली मोटरयूएसबी चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,एलईडी टेल लाइट,डीआरएलएस और डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Sokudo Select Scooter Battery & Mileage
सोकुडो Select इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले बैटरी और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फायरप्रूफ लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें लगे बैटरी को 100% चार्ज हो जाने के बाद बड़े ही आराम से 105 किलोमीटर तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से सफर किया जा सकता है वहीं इसमें लगे बैटरी को 100% चार्ज होने में तकरीबन 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
Sokudo Select Scooter Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में Sokudo Select स्कूटर की ऑन रोड कीमत 94,766 हजार रुपए है मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आप सभी को बता दे की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 80,766 हजार का लोन लेना होगा जिसके बाद 60 Months तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 1,704 रुपए की किस्त भरनी होगी।