7 July 2024 by pradeep
अब भूल जाइए पेट्रोल व डीजल से चलने वाली कार जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आपकी जेब पर भी काफी भार पड़ता है, आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और करें भी क्यों ना? क्योंकि पेट्रोल व डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च काफी कम होता है. बीते कुछ सालों में सरकार के द्वारा भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए सब्सिडी और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको 560 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. यानी कि आप इसे एक बार चार्ज करने पर बिना रुके 560 किलोमीटर तक आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. इस सेगमेंट में Tata की Punch EV का काफी बोलबाला था, लेकिन अब Skoda की Elroq इसकी जगह पर आ आने वाली है आईए जानते हैं स्कोडा की इस नई नवेली इलेक्ट्रिक कार के बारे में।
Skoda Elroq: बैटरी और पावर
स्कोडा की एलरॉक कार 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें 50, 60, 85 और 85x जैसे वेरिएंट शामिल हैं. कार के 50 वेरिएंट में आपको 55 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलेगी. वही इस कार की मोटर के बारे में बात करें तो इस कार में रियल एक्सेल पर 168 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर से पावर दी जाएगी, वहीं अगर इस कार के दूसरे यानी की Elroq 60 की बात की जाए तो इसमें आपको 63 किलोवाट का बैट्री पैक देखने को मिलता है, वहीं इसमें आपको 201 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, अगर बात की जाए इस कार के टॉप स्पीड की तो दोनों ही वेरिएंट्स मैं आपको 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी,
वही इस कार के 85 और 85x वेरिएंट में आपको 82KWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है, Skoda Elroq के इन दोनों वेरिएंट्स मैं आपको 560 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी. इस कार के सभी मॉडल में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा. साथ ही इस कार में आपको 11 किलोवाट का एक चार्जर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आप अपनी कार को और भी तेजी से चार्ज कर पाएंगे।
इन सभी फीचर्स से होगी लैस
स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कार में आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए कंपनी के द्वारा 9 एयरबैग दिए गए हैं, जिससे आपकी सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होगी, साथी स्कोडा की इस Elroq SUV कार में आपको रैप अराउंड टेल लैंप, बम्पर, मैट्रिक्स एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी डीआरएल लाइट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई है, हम आपको बता दें कि स्कोडा की यह कार MEB प्लेटफार्म पर आधारित है।
अगर कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिग टच स्क्रीन इन 14 मिनिट्स सिस्टम हेड अप डिस्प्ले एंबिएंट लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधा भी दी गई है हालांकि गाड़ी इंटीरियर को कंपनी के द्वारा अभी तक रिवील नहीं किया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी कर में आपको स्टोरेज कंपार्टमेंट के तौर पर 470 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है जिसको आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सीटों को पीछे मोड़ने के बाद 1580 लीटर तक बढ़ा सकते हैं।