July/8/2024/by pradeep
आपको हमेशा स्वस्थ रखेगी Tata की ये बिंदास साइकिल, मात्र इतनी कीमत में ले आये घर
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike: दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चो के लिए या फिर खुद के लिए कोई बढ़िया सी बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी आप Tata की ई बाइक खरीद सकते हैं जो की आपको पेट्रोल की झंझट से तो बचाएगी ही साथ ही आपको स्वस्थ भी रखेगी।
बैटरी पैक
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike एक इलेक्ट्रिक साइकिल हैं जो जो की 36-volt/6 Ah की बैटरी से लेस हैं, यह एक बड़ा बैटरी पैक हैं जो की इस ई बाइक को 216Wh की कुल एनर्जी कैपेसिटी के साथ आती हैं। इस साइकिल को आप पक्की सड़को से लेकर थोड़े बहुत कच्चे रास्तों पर भी चला सकते हैं।
30 km की रेंज
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike की टॉप स्पीड की बात करे तो यह 25km/h की रहती हैं जो की एक साइकिल के हिसाब से काफी अच्छा हैं। इससे आप 30 km तक का सफर आराम से तय सकते हैं। साइकिल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटो का समय लगता हैं
इतनी हैं कीमत
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike की किमतें में 25,000 रूपए से रहती हैं, इस ई बाइक को आप कंपनी की ऑफिसियल साइट से यह फिर रिटेलर शॉप से खरीद सकते हैं। प्रदूषण को कम करने और खुद को हैल्थी रखने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हैं