july/8/2024 by pradeep
TVS Electric Scooter Road Tax Free: बिना किसी टैक्स के ₹20,000 में घर ले जाए TVS iQube Electric STD
TVS, Electric Scooter,TVS iQube Electric STD :अगर आप भी अपने लिए कम कीमत पर या फिर बेस्ट ईएमआई पर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं। तो ऐसे में आपके लिए देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस की तरफ से आने वाली TVS iQube Electric STD इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
जिसमें आपको कमाल के फीचर्स तो मिलने ही वाले हैं, और साथ ही तब स्कूटर आपको एक बेहतरीन ईएमआई प्लान के साथ भी मिल जाएगी। तो आखिर कितनी है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत? क्या है इसकी खासियत? और कितनी होगी इसकी ईएमआई, चलिए जानते हैं।
TVS iQube Electric STD Specification
बता दे कि इस TVS iQube Electric STD आपको 3.04 KW की एक पावरफुल लिथियम बैटरी देखने को मिलेगी, जोकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4400 W के पावरफुल मोटर के साथ आपको 78 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रोवाइड करेगी।
वही बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की, तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 100 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रोवाइड करने वाली है।
बता दें कि टीवीएस के तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक तो वही रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ-साथ चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सर्विस और थेप्ट अलार्म जैसे शानदार और स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
TVS iQube Electric STD Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस कंपनी ने 1,55,553 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर मार्केट में लॉन्च किया है। जिसे कि अगर आप अपने पास के ही किसी ऑन रोड शोरूम से खरीदने जाएंगे, तो आपको वहां इसकी कीमत 1,61,907 रुपए के आस पास देखने को मिलेगी।
₹10,000 से काम में 5G फोन! Poco M6 Pro में मिलेगी 12gb रैम और 5000mAh बैट्री;
TVS iQube Electric STD EMI Plan
बता दें कि आप टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ और सिर्फ 20000 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं। अगर आप इस स्कूटर को लेने के लिए 20000 रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 141,907 रुपए का लोन लेना होगा।
जिसमें कि अगर आप 3 साल तक ईएमआई भरना चाहे, तो आपको महीने के 4,516 रुपए के मासिक किस्त का भुगतान करना होगा, जिसमें की आपका 9% का ब्याज भी शामिल होगा।