03/07/2024 by pradeep yadav
Vivo T2 Pro 5G – आजकल भारत के युवाओं में Vivo T2 Pro 5G फोन की दीवानगी चढ़ गई है। विवो के इस फोन को लॉन्च करते ही लोगों को यह फोन काफी आकर्षित करने लगा और अभी भी इस फोन की दीवानगी बनी हुई है।
अभी तो इस फोन पर अच्छी छूट भी मिल रही है, इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं। इसको खरीदने पर आप इसके फीचर्स को देखकर बहुत खुश हो जाएंगे।
Vivo T2 Pro 5G फोन में 8GB रैम, 64MP का कैमरा सेट अप, रिंग एलईडी फ्लैश और 4600mAh की अच्छा बैकअप देने वाली बैटरी मिलती है। इसके अन्य फीचर, प्राइस और ऑफर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें।
Vivo T2 Pro 5G Features And Specifications
विवो टी2 प्रो 5जी फोन में कई मस्त फीचर दिए गए है। इस फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की और 120Hz के साथ 1300 nits ब्राइटनेस की मिलती है। यह 1080 × 2400 पिक्सल्स की एक 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है।
MediaTek Dimensity 7200 के 4nm प्रोसेसर के साथ यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। यह प्रोसेसर इस फोन की जान माना जाता है।
Vivo T2 Pro Camera के बारे में बताएं तो इसमें पीछे की ओर 2 कैमरे दिए गए हैं, जो 64MP और 2MP के आते है। इसका सेल्फी कैमरा 16MP का आता है, जो काफी अच्छा है।
इसके अलावा इस फोन के पीछे रिंग फ़्लैश लाइट मिलती है, जो रात को फोन खींचने में ज्यादा मदद करती है और यह इस फोन की खासियत बन चुकी है।
4600mAh की काफी अच्छी बैटरी के साथ 66W का चार्जर मिलता है, जो इस फोन को 22 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।
8GB रैम, 128GB स्टोरेज, अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट और इस फोन के 2 कलर ऑप्शन भी मिलते है।
Vivo T2 Pro 5G Price And Offers Details
अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपको फ्लिपकार्ट पर 10% की छूट के साथ मिल जाएगा। इसकी असली कीमत 27,999 रुपए है, लेकिन छूट की वजह से 24,999 रुपए में मिल जाता है।
Vivo T2 Pro 5G फोन को आप ईएमआई, जो ₹1,224/Month के हिसाब से भी खरीद सकते है। आगे फेस्टिवल के समय यह फोन और भी सस्ता हो सकता है।