July/12/2024 by pradeep
Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक गाडी होगी अब भारत में लांच, मिलेगी 830Km की लम्बी रेंज व किफायती कीमत
Xiaomi SU7
Xiaomi, जो स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक के लिए मशहूर है, अब अपनी नई SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के साथ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एंट्री कर रहा है। ये Xiaomi का पहला EV है, जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, ज़बरदस्त परफॉरमेंस, और लुक्सुरियस कम्फर्ट का मिक्स है। चलो, देखते हैं SU7 की क्या खासियत है जो एको-फ्रेंडली ड्राइवर को इतना आकर्षित कर रही है :
डिज़ाइन
Xiaomi SU7 का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षित और एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस गाडी का लो-स्लुंग शेप गाडी को एक डायनामिक लुक देता है। टेयरड्रॉप-शेप्ड LED हेडलाइट और कनेक्टेड LED टेललाइट गाडी को एक फ्यूचरिस्टिक टच देते हैं।
बॉडी पर शार्प लाइन और फ्लश डोर हैंडल इससे एक क्लीन और मॉडर्न लुक प्रदान करते हैं। इस गाडी के अंदर काफी स्पेस दिया गया है और यह पैनोरमिक गिलास रूफ के साथ आता है, जो एयरी और लुक्सुरियस फील देता है। इसके साथ ही इस गाडी में अलग-अलग कलर विकल्प भी मिलेंगे, जो हर किसी के टेस्ट को मैच करेंगे।
फीचर
Xiaomi SU7 में बहुत से ख़ास फीचर देखने को मिलने वाले है। इस गाडी में एक बड़ा 16.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, म्यूजिक, और कनेक्टिविटी फीचर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। एक मैसिव 56-इंच हेड-उप डिस्प्ले ड्राइविंग इनफार्मेशन को विंडशील्ड पर दिखता है, जो ड्राइवर को डिस्ट्रक्शन से बचाता है।
इसके साथ ही इस गाडी में दिया गया है एक एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग सेफ्टी का ध्यान अचे से रखता हैं। Xiaomi का स्मार्ट होम इंटीग्रेशन आपको कार से डायरेक्टली अपने घर के कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
परफॉरमेंस
इस गाडी की अभी तक ऑफिसियल टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कन्फर्म नहीं हुई हैं, लेकिन अगर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की बात मने तो Xiaomi SU7 एक बहुत पावरफुल परफ़ॉर्मर होगा। इस गाडी में एक मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो तुरंत टार्क उत्पन्न करेगा, जिससे फ़ास्ट अक्सेलरेशन और हाईवे पर स्मूथ चलने में मदद मिलेगी।
बेस मॉडल की एक चार्ज से लगभग 730 किलोमीटर तक की रेंज उम्मीद किआ जा सकती है, जो रोज़ाना कम्यूट और वीकेंड ट्रिप के लिए काफी होगी। इसके साथ ही इस गाडी में कई तरह के बैटरी पैक भी उपलब्ध हो सकते हैं, जिनसे अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकल्प दिए जा सकते हैं। अब बात अगर इस गाडी की टॉप स्पीड की करे तो ये गाडी 265 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
Battery Pack | Range |
73.6kWh | 700Km |
94.3 KWh | 830Km |
101 kWh | 800Km (ड्यूल मोटर) |
कीमत
इस गाडी की अभी तक कोई कन्फर्म प्राइसिंग डिटेल नहीं आयी है। अब अगर बात इस गाडी की कीमत की करे तो इस गाडी की शुरूआती कीमत इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के अनुमान के मुताबिक, लगभग ₹30 लाख से ₹35 लाख (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। इस कीमत से यह प्रीमियम EV सेगमेंट में एक आकर्षित विकल्प बनेगा। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉपुलैरिटी और एडॉप्शन में भी तेज़ी आ सकती है।
1 thought on “Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक गाडी होगी अब भारत में लांच, मिलेगी 830Km की लम्बी रेंज व किफायती कीमत”